Breaking News in Primes

बड़ी खबर अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

0 2,486

💥 बड़ी खबर💥

अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

 

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

 

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद 

 

प्रदेश में रेत माफिओ के हौंसले सातवें आसमान पर जिन्हे न तो पुलिस का डर है न ही प्रशासन का बेखौफ होकर कर रहे अवैध खनन बड़ी कार्यवाही की दरकार । ताजा मामला ब्योहारी का है जहां अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया उनकी मौके पर हुई मौत आरोपी ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार, ASI महेंद्र बागरी अपने दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वारंटी पकड़ने गए थे इसी दौरान सामने से अवैध रेत का ट्रेक्टर लेकर आ रहे ट्रेक्टर को रोका, ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूदकर भागा और ट्रेक्टर ASI पर चढ़ा जिससे हुई मौत, मौत से मचा हड़कंप, हाल में ही अवैध रेत के उत्खनन की कार्यवाही करने गए पटवारी को रेत माफियाओ ट्रेक्टर से कुचलकर कर दी थी हत्या, हाल में ही खनिज टीम अधिकारी श्री पट्टा

जी रेत के काला बाजारियों ने भी मारपीट की मामला सामने आया ब्यौहारी थाना क्षेत्र की घटना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!