अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी केंद्रीय विद्यालय किरंदुल ने अपने नाम किया
“उपविजेता डीएवी स्कूल किरंदुल रही”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर के फुटबॉल ग्राउंड में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सौजन्य से परियोजना के क्रीड़ा सलाहकार समिति द्वारा 22 अप्रैल से अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। इस प्रतियोगिता में किरंदुल, बचेली पालनार और कटेकल्याण की 8 स्कूल की टीम हिस्सा लिया था है। लीग पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता के सेमीफाईनल के पहले मुकाबले में डीएवी स्कूल किरंदुल ने बीआईओपी स्कूल को हराकर फाईनल में प्रवेश किया वही दुसरे मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय किरंदुल ने प्रकाश विद्यालय किरंदुल को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई। इस तरह इस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला केंद्रीय विद्यालय किरंदुल विरुद्ध डीएवी स्कूल किरंदुल के मध्य खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में केंद्रीय विद्यालय ने डीएवी स्कूल को 5 – 2 से हराकर अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम किया।आज के इस फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक पद्यमनाभ नाईक, विशिष्ट अतिथियों में श्रमिक संघ एटक के सचिव राजेश संधू, श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह, एसटी/एससी कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष बी एल तारम, महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजा कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) डी गुहा, सहा. महाप्रबंधक अभिजीत घोष, दंतेवाड़ा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जॉन वेलडन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन में क्रीडा सलाहकार समिति के डी सूरज, अमित दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।