Breaking News in Primes

पीएम श्री कन्या शाला में कक्षा आठवीं के परिणाम घोषित।

0 218

पीएम श्री कन्या शाला में कक्षा आठवीं के परिणाम घोषित।

 

साक्षी प्रमोद धर्मे प्रथम

जिया कौसर मोहम्मद अफसर द्वितीय

कशिश योगेश पाठेकर तृतीय।

मुलताई।मंगलवार दोपहर मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा पांचवी और आठवीं के परिणाम घोषित किए गए,जिसमे नगर के पीएम श्री कन्या शाला में कक्षा आठवीं की परीक्षा में कुल 55 छात्राओं ने भाग लिया था।

जिनमे से एक छात्रा ने परीक्षा नही दी थी जिस कारण उसे फेल घोषित किया गया,वही पीएम श्री कन्या शाला की छात्रा साक्षी, प्रमोद धर्मे ने 600 में से 508 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वही

जिया कौसर, मोहम्मद अफसर ने 600 में से 497 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।बताया जा रहा है कि

कशिश,योगेश पाठेकर 600 में से 491अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।

तीनों छात्राओं को स्कूल प्राचार्य माखन लाल विश्वकर्मा,क्लास टीचर श्रीमती कविता हारोड़े सहित स्कूल स्टाफ ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

वही पीएम श्री कन्या शाला की छात्राओं की उपलब्धि पर परिजनों और ईस्ट मित्रों ने भी बधाई प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!