एनएमडीसी के सौजन्य से किरंदुल में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर के फुटबॉल ग्राउंड में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सौजन्य से परियोजना के क्रीड़ा सलाहकार समिति द्वारा आज अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजा कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, एस टी/ एससी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बी एल तारम, पी एल वर्मा (प्राचार्य डीएवी स्कूल) राजेंद्र सक्सेना (अध्यक्ष प्रेस क्लब किरंदुल) मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में किरंदुल, बचेली पालनार और कटेकल्याण की 8 स्कूल की टीम हिस्सा ले रही है। लीग पद्धति से खेले जाने वाली यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगी। मुख्य अतिथि और राजा कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को निखारने का मौका प्राप्त होता है।बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास का होना भी जरूरी है, और इस प्रकार के खेल के माध्यम से हम बच्चों को निखार कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा कर सकते हैं। सभी बच्चों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं सभी बच्चे खेल भावना से इस प्रतियोगिता को खेलें। परियोजना द्वारा सभी टीम के बच्चों को फुटबॉल किट एवं जर्सी प्रदान किया गया। आज के इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक शुभारंभ में क्रीडा सलाहकार समिति के डी सूरज, अमित दीक्षित, बालेन्द्र बघेल, रवीश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।