Breaking News in Primes

शराब की बिक्री :समय, उम्र और रेट के नियमों को नहीं मानते शराब के ठेकेदार नियम कायदों को ताक पर धड़ल्ले से बेच रहे शराब

0 324

शराब की बिक्री :समय, उम्र और रेट के नियमों को नहीं मानते शराब के ठेकेदार नियम कायदों को ताक पर धड़ल्ले से बेच रहे शराब

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। एक अप्रैल से शासन प्रशासन ने नये शराब ठेकेदार को दुकानें सौंप दी हैं ।और ठेकेदार ने दुकानें संचलित करना भी शुरू कर दी हैं। लेकिन नये शराब ठेकेदार सारे नियमों को तोड़कर व्यापार करता हुए नजर आ रहे है ।जहां न तो समय का बंधन है और न ही उम्र का लिहाज वह तो केवल मनमाने ढंग से दुकानें संचलित कर रहे है ।शासन ने दुकानों का समय निर्धारित किया है और निर्धारित समय के अनुसार रात्री 11:30 पर दुकान बंद हो जानी चाहिए। लेकिन ठेकेदार के द्वारा रात 12 बजे के बाद भी शराब बेची जा रही है। जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी है। लेकिन कोई भी कार्यवाही ठेेकेदारों के विरूद्ध नहीं की गई है। यह शराब ठेकेदार खरबई , नए बस स्टैंड के सामने रायसेन पाटन देव गोपालपुर बायपास तिगड्डे ।इसके अलावा पठारी के बगल में और नकतरा के पास शराब दुकान पर तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध शराब भी बेचीजा रही है शराब ठेके द्वारा अवैध शराब बेचने इसलिए खेल खेला जाता है कि ठेके का घाटा पूरा किया जा सके।

शराब का खरीदने नाबालिग कतार में

शराब खरीदने पाटनदेव की गोपालपुर बायपास की शराब दुकान पर नाबालिक बच्चे भी कतार न खड़े रहते हैं ।जबकि नाबालिग बच्चों को शराब दुकान पर शराब बेचने पर मनाही है।फिर भी शराब लेने कतार में लगा नाबालिग बच्चा।खास बात है कि इन शराब दुकानों से नाबालिग बच्चों को शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है ।इसकी जानकारी भी आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है लेकिन फि र भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। पूर्व में भी एक और अन्य मामला प्रकाश में आया था।

एमआरपी से अधिक दाम में बिक रही शराब…..

इन शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक दाम में ठेकेदार शराब की बिक्री नहीं कर सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी एमआरपी से अधिक दाम में ही बिक्री की जा रही है। अमित यादव व मुरारी कुशवाह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एमआरपी से अधिक से दाम में शराब बेची जा रही है। जिस बियर की बॉटल पर 280 रूपये एमआरपी डली है वह 320 रूपये में बेची जा रही है ।और जिस बॉटल पर 205 रूपये एमआरपी डली है वह 250 रूपये में बेची जा रही है। एमआरपी से अधिक दामों में शराब बेचने की जानकारी भी आबकारी विभाग को है लेकिन फिर भी ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!