सेवा भारती भोजपुर मण्डल की मासिक कार्यकारिणी बैठक दिनांक 29/3/24 समिति के
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
संरक्षक गोविंद सिंह लोवंशी के कार्यालय कृष्णा इंडस्ट्रीज में संपन्न हुई जिसमें समिति के कार्य विस्तार चल रहे धन संग्रह अभियान एवं होली मिलन के विषयों पर विचार विमर्श किया गया मंडल कार्यकारिणी की सर्व सम्मति से होली मिलन कार्यक्रम दिनांक 06/04/24 को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया 6 अप्रैल को 3:30 बजे से सायं 6 बजे तक खेड़ापति हनुमान कुटी मंडीदीप आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें उपस्थित सेवा भारती भोजपुर मंडल के संरक्षक गोविंद सिंह लोवंशी मंडल अध्यक्ष राजकुमार जी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष दिनेश जी नगर मंडल सह सचिव संजीव जी चौकसे मंडल सदस्य कनक माल जी जैन मंडल आमंत्रित सदस्य इंद्रजीत सिंह जी जगदीश साहू जी युवा कार्य टोली सदस्य गोविंद राय जी एवं मंडल पूर्ण कालिक वीरेंद्र कीर जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे