Breaking News in Primes

धामनोद थाना द्वारा जन संवाद के कार्यक्रम का आयोजन ,नगर की समस्याओं पर विचार …

0 337

मध्य प्रदेश

 

लोकेशन ।। धामनोद

 

*_धामनोद थाना द्वारा जन संवाद के कार्यक्रम का आयोजन ,नगर की समस्याओं पर विचार …._*

 

धामनोद//

धामनोद थाना द्वारा जन संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नगर की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम आज रविवार को दोपहर 12:00 बजे से एस डीओ पी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा नगर के एक निजी स्कूल में गणमान्यजनों सहित नगर के जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों के साथ जन संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं सभी से संवाद कर नगर की एवं आसपास थाना क्षेत्र के संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को उठाया गया । कार्यक्रम के दौरान नगर मै हो रहे अपराधअपराध और अपराधिक गतिविधियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए एवं साथ ही अतिक्रमण हटाने और गणेश घाट सहित कई बड़े विषयों पर चर्चा की गई ।जिनके निराकरण भी जल्द से जल्द करने का आश्वासन मोनिका सिंह एस डी ओ पी एवं समीर पाटीदार थाना प्रभारी द्वारा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!