“किरंदुल नगर के प्रवेश द्वारा में स्वामी विवेकानंद जयंती का भव्य समारोह हुआ संपन्न”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरन्दुल (प्राईम संदेश) स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को पूरे देश मे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में किरंदुल नगर के प्रवेश द्वार पर ग्राम पंचायत कोडेनार द्वारा स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद जी की विशालकाय प्रतिमा पर कोड़ेनार ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं पंचायतवासियों ने कोड़ेनार ग्राम पंचायत में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारो की व्याख्या करते हुए समाज सेवक तपन दास ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं उनके आदर्शों को अपनाने वाला व्यक्ति जीवन मे हमेशा तरक्की करते हुए देश के उत्थान में विशेष रूप से योगदान दे सकता है। उनके किस्से तो प्रभावित करते ही है लेकिन उनके विचारों पर चर्चा की जाए तो हमारे व्यक्तिव सरल होगा साथ ही हमारे समाज एवं देश मे भी भाईचारा बढ़ेगा। इस दौरान ग्राम कोडेनार पंचायत की सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच साबी दास, वरिष्ठ समाज सेवक के ए पापाचन, समाज सेवक तपन दास, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भावना सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, गौतम धर, रामकृष्ण बैरागी, एस एच अज़हर, समर नंदी, के पी सिंह, चन्द्रभान चौधरी, पंच आसिफ सिद्दीकी, निमाई पाल, सुखदेव पोयाम, विमल लक्ष्मी, मणि कुट्टन, दयालु नायक उपस्थित थे।