Breaking News in Primes

थाना सूखीसेवनिया पुलिस द्वारा शातिर चोर को दबोचा

0 209

थाना सूखीसेवनिया पुलिस द्वारा शातिर चोर को दबोचा

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी

 

भोपाल पुलिस अधीक्षक देहात व्दारा संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एवं एसडीओपी.बिलखिरिया संभाग देहात के मार्गदर्शन मे थाना सूखी सेवनिया द्वारा चोर के कब्जे से जप्त किया हार्वेस्टर मशीन का ड्रम बास्केट

 

दिनांक- 11/01/24 के जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल MP04-ZM-9325 पर लोहे की जाली लिए जा रहा है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जिससे लोहे की जाली के संबंध मैं पूछताछ किया जिसने ग्राम पिपलिया जाहिर पीर से चोरी करना बताया नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक शाक्य पिता प्रभुलाल शाक्य उम्र 21 साल निवासी राकेश शाक्य का मकान रासलाखेड़ी छोला मंदिर भोपाल स्थाई पता रायपुरा सिटी कोतवाली विदिशा का बताया जिससे अपराध क्र. 07/2024 धारा 379 भा द बि के संबंध में पूछताछ किया जो हार्वेस्टर मशीन की ड्रम बास्केट का दरवाजा ग्राम पिपरिया जाहिर पीर से बने मकान के बाहर चोरी करना बताया बाद आरोपी दीपक शाक्य से बताए स्थान से मुताबिक जपती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा |

 

बरामद माल का विवरण – आरोपी से चोरी गए हार्वेस्टर मशीन का ड्रम बास्केट कुल कीमती 40000/- रुपए एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

सराहनीय कार्य– उपरोक्त सफलता प्राप्त करने में थाना सूखी सेवनीय स्टॉफ

की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!