*सामाजिक संस्था ने तेतुलमारी के नव नियुक्त थाना प्रभारी का किया स्वागत l*
रिपोटर मिलन पाठक
सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के सदस्यों ने तेतुलमारी थाना के नव नियुक्त प्रभारी आलम चंद महतो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l
संस्था के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यो के बारे अवगत होकर थाना प्रभारी बहुत प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात हैं कि हमारे थाना क्षेत्र के अंदर ऐसी संस्था हैं जो प्रत्येक दिन ज़रूरतमंद की मदद कर रहे हैं अपने राज्य तथा अन्य राज्यों में भी अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं l
संस्था के साथ हमारा सहयोग हमेशा रहेगा और आगे हम मिलजुल कर ज़न कल्याणकारी कार्यो को पूरा करेंगे l
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान, केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंकज सिंह, संस्था के सक्रिय सदस्य ताइक्वांडो शिक्षक यमुना पासवान, धीरज सिंह इत्यादि उपस्थित थे l