Breaking News in Primes

अभिभाषक संघ महिदपुर सभागार में नववर्ष मिलन कार्यक्रम संपन्न

0 121

मध्य प्रदेश महिदपुर संवाददाता लोकेंद्र सूर्यवंशी

 

 

अभिभाषक संघ महिदपुर सभागार में नववर्ष मिलन कार्यक्रम संपन्न

 

महिदपुर (निप्र)अभिभाषक संघ महिदपुर सभागार में नववर्ष मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साबिर एहमद खान एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विनोद जैन तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि न्यायाधीश श्रीमती रंजीता राव सोलंकी श्री आकाश शर्मा श्री आयुषी शर्मा तथा प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री शिवम सोनी एवं कुमारी ऋतंभरा राजे थे। कार्यक्रम में न्यायाधीश रंजीता राव सोलंकी को पदोन्नत होकर एडीजे बनने पर संघ की मातृशक्तिद्वय नीतू जैन एवं रजनी गुलाटी द्वारा पुष्पगुच्छ भेट किया जाकर बधाई दी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजे श्री खान, संघ अध्यक्ष विनोद जैन,वरिष्ठ अधिवक्ता गण भगवानसिंह पंवार,अनिल त्रिवेदी,मनोज धाकड़ ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन सह-सचिव अभिषेक चौधरी द्वारा व आभार कोषध्यक्ष रजनी गुलाटी द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!