बुधवार को संघमित्रा पत्रकार संघ की बैठक एक निजी होटल में हुई आयोजित ।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांची । बुधवार को सांची के कमला गिरजा शंकर होटल में संघमित्रा पत्रकार संघ की वार्षिक बैठक आयोजित हुई इस बैठक में वर्ष 2023 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा गतिविधियों से अवगत कराया गया । एवं वर्ष 2024 की रूपरेखा तैयार की गई तथा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए वार्षिक कैलेंडर प्रकाशन प्रकाशित करने प्रस्ताव पारित किया गया एवं कैलेंडर हेतु सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई इसके साथ ही सदस्यता अभियान 25 दिसंबर तक चलाने प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही सभी सदस्यों को निष्पक्ष निर्भीक होकर एवं सत्तात्मक खबर प्रकाशित करने की हिदायत दी गई जिससे पत्रकारिता की छवि स्वच्छ रह सके इसके उपरांत भोज उपरांत बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । तथा जिला भ्रमण हेतु जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शिंडे के नेतृत्व में 8 सदस्यीय समिति का गठन किया गया । सभी सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों की प्रशंसा की ।