“घासीदास बाबा जी के 267 वीं जयंती पर किरंदुल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जयंती समारोह के उपलक्ष में सतनामी समाज द्वारा किरंदुल नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के फुटबॉल ग्राउंड स्थित सतनामी समाज भवन से निकाली गई। सतनामी समाज के सभी लोग सपरिवार इस शोभायात्रा में शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते और गुरु घासीदास बाबाजी के जयकार लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया गया। यह शोभा यात्रा फुटबॉल ग्राउंड से होते हुए डबल स्टोरी, अंबेडकर चौक, बैंक चौक से बस स्टैंड, मुख्य बाजार, टाइप 3 कॉलोनी होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस फुटबॉल ग्राउंड स्थिति सतनामी समाज के भवन में पहुंची। समाज के अध्यक्ष ने कहा कि 20 दिसंबर बुधवार को न्यू सत्य संगम पंथी नृत्य दल दुर्ग द्वारा फुटबॉल ग्राउंड में पंथी नृत्य व कार्यक्रम रखा गया है।