भाजपा नेता सुरेश महतो ने बिनोद बाबू और उनकी पत्नी को दी श्रद्धांजली
रिपोटर मिलन पाठक
बलियापुर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के धनबाद जिला प्रभारी सुरेश महतो ने बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर बिनोद धाम पहुंचकर उन्हें एवं उनकी पत्नी फुलमनी देवी को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू ने जो झारखंड के लिए किया हैं,वह अमर हैं।लेकिन,आज भी उनका सपना अधूरा हैं।जिसके लिए हमें उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करना होगा।आज भी मूलवासी आदिवासियों का शौषण जारी हैं।जिसके लिए पुनः उलगुलान की जरूरत हैं।उन्होंने विशेष कर युवाओं से अपील किया हैं कि युवा बिनोद बाबू के जीवन से प्रेरणा लेकर झारखंड के लिए इतिहास रचने का कार्य करें।