“भारी बहुमत से दंतेवाड़ा सीट जितने के बाद चैतराम अटामी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने किरंदुल पहुंचे”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
“नगर के जगह जगह पर अटामी जी का हुआ भव्य स्वागत”
किरंदुल (प्राईम संदेश) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी भारी बहुमत से जितने के बाद मतदाताओं का आभार व्यक्त करने बुधवार को किरंदुल पहुंचे। सर्वप्रथम किरंदुल प्रवेश द्वार में बीटीओए के द्वारा उनका स्वागत किया गया । तत्पश्चात किरंदुल सह प्रभारी भावना सक्सेना के नेतृत्व में उनके निवास के सामने स्वागत किया गया। इसी क्रम में सूकरू कैंप के जनता के द्वारा सत्संग मंदिर के सामने स्वागत, बंगाली कैंप दुर्गा मंडप के सामने स्वागत, हरि मंदिर के सामने स्वागत, राधा कृष्ण मंदिर के सामने स्वागत किया गया। तत्पश्चात राघव मंदिर में बैलाडीला देवस्थान समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, प्रकाशचंद्र जैन द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ चैतराम अट्टामी ने राघव मंदिर में भगवान जगन्नाथ व बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करके आभार व्यक्त किया। तपश्चात गायत्री परिवार किरंदुल द्वार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किरंदुल क्षेत्र की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा और क्षेत्र के जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, राजू छालीवाल, सत्यजीत सिंह चौहान, प्रदेश मंडल अध्यक्ष धरमपाल मिश्रा, मीरा तिवारी, आर सी नाहक, रविंद्र सोनी, मनोज छलिवाल, प्रकाश जैन, सालिनी कर्मा, निमाई पाल, अमरीक सिंह, सिंहासन गुप्ता एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।