Breaking News in Primes

युवाओं ने संविधान दिवस पर आयोजित किया “जश्न ए संविधान” उत्सव

0 424

युवाओं ने संविधान दिवस पर आयोजित किया “जश्न ए संविधान” उत्सव

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । संविधान दिवस को युवाओं द्वारा “जश्न-ए-संविधान” के रूप में सेलिब्रेट किया गया जहाँ इज्या बेनीवाल, सानिया, पंकज गर्ग, अक्षय गौड़, किरण उइके, अमूल, जगदीश गौड़, शेख जुनैद, नेहा, शीतल, मानसी, रूद्रसिंह तोमर,आयुषी ,पायल, व अन्य युवाओं के समूह ने डांस, नाटक, गीत, व अन्य गतिविधियों के माध्यम से संविधान को 100 दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया । सिनर्जी संस्थान के सह संस्थापक विष्णु जायसवाल द्वारा आज के संदर्भ में संविधान को जीने के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

जैसा कि आप जानतें है। आज से ठीक 74 साल वर्ष पहले 389 अलग अलग धर्म, जाति, वर्ग, लिंग, क्षेत्र, पेशे, व्यवसाय, राजनैतिक दल के लोगों ने 3 साल लगातार चर्चा कर, अलग अलग देशों के संविधान को पड़ कर ,हमारा देश कैसे किन मूल्यों के साथ चलेगा इस हेतु एक किताब तैयार की जो आज के दिन बन कर तैयार हुई थी जिसे हम “भारत का संविधान” कहतें हैं। जो आज के दिन 26 नवबर 1949 को बन कर तैयार हुआ था। जिसमें भारत के हर एक व्यक्ति के अधिकार व कर्तव्य क्या होंगे, हमारी कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका कैसे संचालित होगी इसका विस्तार से उल्लेख किया गया हैं।

कार्यक्रम के समापन में सभी ने साथ में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया और संविधान के गानों पर समूह डांस कर संविधान के पालन करने के निर्णय लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!