Breaking News in Primes

महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या कि आशंका

0 334

प्राइम संदेश सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

हेडलाइन

 

 

महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या कि आशंका

 

 

 

बिश्रामपुर शुक्रवार दोपहर नगर के चोपड़ा कॉलोनी स्थित नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में 33 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध व्यवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई मामले में हत्या की आशंका हो रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि सुनील बड़ा नामक व्यक्ति नगर पंचायत विश्रामपुर क्षेत्र के चोपड़ा कॉलोनी में एसईसीएल द्वारा निर्मित खस्ताहाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में लंबे समय से रहता था तीन-चार माह से वह बसंती उर्फ फुलेश्वरी बाई नामक 33 वर्षीय गोड महिला के साथ ट्रीटमेंट प्लांट से सटे नगर पंचायत के अनूपयोगी पड़े सामुदायिक भवन में अवैध रूप से रह रहा था महिला शादीशुदा थी और बसदाई की रहने वाली थी अपने पति को छोड़कर वर्तमान में सुनील बडा के साथ रह रही थी शुक्रवार को दोपहर में उसका शव सामुदायिक भवन में पड़े होने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर तत्काल घटनास्थल पहुंचे मृतिक महिला के शरीर में कई स्थान पर चोट के निशान मिलने से मामला प्रथम दृष्टा हत्या का नजर आ रहा है पुलिस ने पंचनामा करके महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चरी में रखवा दिया है शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है पुलिस जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि इसमें आरोपी सिर्फ अकेला था या और भी उसके साथ कोई था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!