Breaking News in Primes

अब प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी निर्वाचन व्यय की जानकारी ।

0 151

अब प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी निर्वाचन व्यय की जानकारी ।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार व्यय निगरानी दल तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने व्यय निगरानी दलों को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि निर्वाचन व्यय की निगरानी एवं लेखा संधारण के लिए विभिन्न दलों वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। संबधित टीमें उन्हें आंवटित विधानसभा क्षेत्राअतंर्गत संबधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर के निर्देशन में प्रदाय दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सभी नोडल अधिकारी आयकर विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, एमसीएमसी, शिकायत अनुवीक्षण कक्ष, काल सेंटर के प्रभारी अधिकारी दैनिक गतिविधियों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन प्रस्तुत करें। यह रिपोर्ट व्यय लेखा टीम, रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस विभाग के एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. के नोडल अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। नोडल टीम के प्रभारी अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक भी दैनिक रिपोर्ट प्रगति पत्रक अपने पास संधारित करेंगें। लेखा एवं वीडियो अवलोकन टीम रिटर्निंग आफीसर कार्यालय अन्तर्गत प्रतिदिन अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट सहायक व्यय प्रेक्षक के निर्देशों के अनुसार तैयार करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियाँ संधारित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के अनुसार छाया प्रेक्षण रजिस्टर, सूचियाँ, वीडियो क्यूशीट तथा सभी तरह के दस्तावेज संधारित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!