Breaking News in Primes

धनबाद में लॉ एंड ऑर्डर कोलैप्स, जंगलराज बैक : गुस्से में प्रतुल

0 235

*धनबाद में लॉ एंड ऑर्डर कोलैप्स, जंगलराज बैक : गुस्से में प्रतुल…*

 

रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी

 

 

रांची/धनबाद : कोयला नगरी धनबाद में लॉ एण्ड ऑर्डर बिल्कुल कोलैप्स हो गया, वहीं बेखौफ गुंडा पर्चा फेंक पैगाम दे जा रहे हैं कि जंगलराज बैक। यह कहना है भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का। उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराधियों में पुलिस को कोई डर-भय नहीं रह गया। जब चाहा, जहां चाहा, वहां दुस्साहसिक कांड कर जाते। रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर व्यवसायी को गोली मार दी जाती है। खौफजदा व्यापारी लोग दुकानों का शटर गिरा रहे। शासन-प्रशासन को इसकी कोई चिंता-फिक्र नहीं। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि धनबाद के SSP का प्रमोशन DIG में हो गया है, ना जानें क्यों अब भी वहां बने हैं, सरकार बेहतर बता सकती है। धनबाद में कोयला माफियाओं का राज चलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!