*विस्थापन एवं पानी की समस्या को लेकर आर पार की लड़ाई*
*जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ धनबाद*
रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी
*आज 6/10 में ग्रामीणों की एक बैठक अनिता देवी तथा सैया आलम के नेतृत्व में हुई जिसमें विस्थापन एवं पानी की समस्या को लेकर आर पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया,ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की दीपावली एवं छठ जैसे महापर्व के समय बीसीसीएल द्वारा पानी आपूर्ति बंद करना हिटलरशाही हैं,बैठक में अनिता देवी,सैया आलम,बिंदु देवी,रजनी देवी, दुर्गी देवी,फुलमनी देवी,शोभा देवी,उर्मिला देवी,सरस्वती देवी,चंदा देवी,विनय कुमार,मैरून खातून,रेखा देवी,मीना देवी,सुनीता कुमारी,बसंती देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।*