मतदाता जागरूकता अभियान के तहद क्रिकेट मैच
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल। आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहद मैच का आयोजन किया गया । बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर कलेक्टर इलेवन की ओर से सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा की धुंआधार 68 रनों की अद्र्ध शतकीय पारी के आगे एडव्होकेट इलेवन के बॉलर पूरे मैच में विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे। विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रविवार को कलेक्टर इलेवन एवं अधिवक्ता इलेवन के बीच 16-16 ओवर का लेदर बॉल क्रिकेट मैच खेला गया। अधिवक्ता इलेवन टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर इलेवन की ओर से सीएमओ ओपीएस भदौरिया द्वारा घातक गेंंदबाजी करते हुए चार खिलाडिय़ों को सस्ते में आऊट कर दिया। कलेक्टर श्री बैंस ने एक विकेट, ऐश्वर्य वर्मा द्वारा एक एवं मनीष वरवड़े ने तीन खिलाडिय़ों को चलता किया। अधिवक्ता टीम बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 108 रन बनाकर आऊट हो गई।
कलेक्टर इलेवन की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी ने पारी की ठोस शुरूआत की। एक छोर पर ऐश्वर्य वर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी प्रारंभ की वहीं पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी कलात्मक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे छोर पर रन बटोरते रहे। अचानक एक नीची गेंद रह जाने पर श्री चौधरी अपना विकेट गवा बैठे। इसके बाद टीम के कप्तान कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने पारी को एक प्रोफेशनल बल्लेबाज की तरह अपनी बैटिंग जारी रखी। कलेक्टर और सहायक कलेक्टर की जोड़ी जब खेल रही थी, तो ऐसा लगा कि टीम 9 विकेट से विजय हासिल करेंगी। श्री बैंस के आऊट होने के बाद धीरे-धीरे स्कोर 7 विकेट पर 107 रन तक पहुंच गया। श्री ऐश्वर्य वर्मा ने विजयी चौका लगाकर तीन रन और तीन विकेट से जीत दर्ज कराई।
युवा मतदाता स्वीप कप मुलताई के नाम
शनिवार को खेले गए युवा मतदाता स्वीप कप का फाईनल मुकाबला रविवार को मुलताई और घोड़ाडोंगरी के मध्य खेला गया। जिसमें मुलताई द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। मुलताई की टीम द्वारा 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर 85 रन का लक्ष्य घोड़ाडोंगरी टीम को दिया गया। मुलताई टीम बल्लेबाजों को चखाते हुए लगातार विकेट गिराने मे सफल होते गई। घोड़ाडोंगरी टीम ने 7 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 50 रन का अर्ध शतक पूरा किया। इस प्रकार मुलताई टीम द्वारा अपनी सूझबुझ के साथ खेलते हुए घोड़ाडोंगरी टीम को 68 रन पर ही आलआऊट कर क्रिकेट कप अपने नाम घोषित कराने में सफल रही।
विजेता टीम मुलताई को राशि 5 हजार एवं क्रिकेट कप का पुरस्कार श्री ऐश्वर्य वर्मा सहायक कलेक्टर द्वारा तथा उप विजेता टीम घोड़ाडोंगरी को कप एवं राशि 3 हजार के साथ बेस्ट बॉलर श्री चेतन रघुवंशी मुलताई तथा बेस्ट बेट्समेन छोटू घोड़ाडोंगरी को देकर मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री निरंजन राजपुत मुलताई को दिया गया।
इस मैच में सभी खिलाडिय़ों को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैस, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ चौधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव, नपा सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा बधाई दी गई। साथ ही 17 नवम्बर 2023 हो होने वाले विधानसभा निर्वाचन में बिना भय, डर, लालच के निष्पक्ष रुप से अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित किया गया।