लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
दिनांक 26 अक्टूबर 2023
नगर गैरतगंज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
गैरतगंज।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नगर परिषद गैरतगंज द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली में अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी वैद्य, नगर परिषद सी एम ओ नंदकिशोर परसानिया, थाना प्रभारी महेश टांडेकर ,उपयंत्री पंकज जैन, अनवार खां, राजस्व उप निरीक्षक निसार उददीन, सहायक राजस्व निरीक्षक हक्कुलाल अहिरवार, राजाराम अहिरवार एवम समस्त नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे