बालमपुर मैं माता रानी के जयकारे के साथ निकाली विशाल चुनरी यात्रा
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
भोपाल जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर में हिंदू उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीजे गाजे बाजे एवं माता रानी के जयकारों के साथ चुनरी यात्रा निकल गई रामस्वरूप मीणा द्वारा बताया माता रानी की 151 मीटर की चुनरी श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की,चुनरी यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम की मुख्य मार्ग से होते हुए गीद गढ़ प्राचीन गुफा मंदिर माता रानी के दरबार में मां काली जी को चुनरी उढ़ाई चुनरी यात्रा मे रास्ते में जगह जगह ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया चुनरी यात्रा के आयोजन करता रामस्वरूप मीणा गीद गढ़ पूर्व सरपंच वृंदावन शर्मा पूर्व जनपद सूरज सिंह मीणा पूर्व सरपंच हरि सिंह मीणा अंतराम मीणा विष्णु मारण एवं समस्त ग्राम के धर्म प्रेमी युवा बुजुर्ग एवं मातृशक्ति सम्मिलित होकर धर्म का लाभ लिया