Breaking News in Primes

ठेकेदार ने सड़क बनाने बिना अनुमति हरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ा, केस दर्ज।

0 273

ठेकेदार ने सड़क बनाने बिना अनुमति हरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ा, केस दर्ज।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

Photo of Mruganchal Express Team Mruganchal Express Team Send an emailOctober 17, 20230 104 2 minutes read

वन विभाग ने एक जेसीबी, एक पोकलेन मशीन और दो डंपरों को किया जब्त

सिलवानी | सिलवानी विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र देवरी हतनापुर ग्राम पंचायत से लेकर सेमराखास रामपुर टोला तक सड़क निर्माण होना है, लेकिन सड़क के बीच में आ रहे पेड़ों को ठेकेदार ने वन विभाग की बिना अनुमति के उन्हें जेसीबी और पोकलेन मशीन से उखड़वा दिया । हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी, एक पोकलेन मशीन और दो डंपरों को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं सड़क का निर्माण करवा रहे सूर्यन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के सिविल कांट्रेक्टर सुनील रघुवंशी के खिलाफ वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

लोक निर्माण विभाग रायसेन ने सिलवानी सर्किल के तहत देवरी हतनापुर ग्राम पंचायत से लेकर सेमराखास रामपुर टोला तक पक्की सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स सूर्यन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सिविल कांट्रेक्टर सुनील रघुवंशी भोपाल को दिया है। ठेकेदार को सड़क का निर्माण से पहले वन भूमि से निकली सड़क बनाने के लिए पेड़ों को काटने की अनुमति लेना थी, लेकिन ठेकेदार ने बिना अनुमति लिए ही सड़क का काम लगा दिया। इतना ही नहीं 2747 मीटर लंबाई और 12 फीट चौड़ाई के हिसाब से खुदाई करवा दी। सड़क के बीच में आए पलाश, सागौन, महुआ सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों को जेसीबी और पोकलेन मशीन से उखड़वा दिया। इसके अलावा वन भूमि से कोपरा और मुरम भी डंपरों में भरवा ली।

सूचना मिलते ही वन समिति की शिकायत पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

देवरी हतनापुर से सेमराखास रामपुर टोला तक चल रहे सड़क निर्माण को लेकर वन सुरक्षा समिति और ग्रामीणों ने हरे भरे पेड़ों को काटने और मुरम-कोपरा भरकर ले जाने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की। इस पर सिलवानी उप वन मंडल अधिकारी पीके रजक, जैथारी वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित पटेल और डिप्टी रेंजर एसएस भलावी तत्काल वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे तो हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाने और बोल्डर, मुरम, कोपरा ले जाने की शिकायत सही पाई गई। इस आधार पर वन अमले ने सड़क ठेकेदार सुनील रघुवंशी की मौके से एक पोकलेन, एक जेसीबी मशीन और 2 डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई की।

इस संबंध में विजय कुमार, वन मंडल अधिकारी रायसेन का कहना है कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा एफसीए का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इस आधार पर ठेकेदार के खिलाफ घरा 33 के तहत कार्रवाई की गई है। जेसीबी, पोकलेन और डंपर भी मौके से जब्त किए गए हैं।

आबकारी विभाग ने जब्त की घर से कच्ची शराब, अधिक मात्रा मे पाई गई थी शराब, घर से दबोचा गया आरोपी कुन्दन

विशेष फूलों से सजेगा बाबा का दरबार, खाटू श्याम की भजन संध्या बुधवार को

Related Articles

SST टीम ने बम्होरी में वाहन मे 3 लाख 90 हजार रूपये नगद पकडे

October 17, 2023

आबकारी विभाग ने जब्त की घर से कच्ची शराब, अधिक मात्रा मे पाई गई थी शराब, घर से दबोचा गया आरोपी कुन्दन

October 17, 2023

पांच लाख रू की नगदी बेगमगंज में मडिया नाका एसएसटी चैक पांईट पर जप्त की गई

October 16, 2023

दो दिन से लापता 17 वर्षीय बालिका का शव कुआं मे मिला

October 16, 2023

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!