Breaking News in Primes

SST टीम ने बम्होरी में वाहन मे 3 लाख 90 हजार रूपये नगद पकडे।

0 109

SST टीम ने बम्होरी में वाहन मे 3 लाख 90 हजार रूपये नगद पकडे।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

Photo of Mruganchal Express Team Mruganchal Express Team Send an emailOctober 17, 20230 115 1 minute read

 

सिलवानी । विधान सभा चुनाव को देखते हुए लगी आचार संहिता के बाद पुलिस एवं प्रशासन लगातार अपराधियों की धरपकड एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही और लगातार सिलवानी पुलिस अनुविभाग के अन्तर्गत आने बाले पुलिस थाने सिलवानी, बम्होरी , सुल्तानगंज मे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे है। SST के नाके सक्रिय कर दिये गये है और FST की टीम लगातार भ्रमण कर रही है और अन्तर जिला चेकिंग भी की जा रही है।

पुलिस की सक्रियता के चलते बम्होरी में चौराहे पर चेकिंग के दौरान SST दल द्वारा 17 अक्टूबर 2023 मंगलवार की रात्रि 7 बजे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 38 G 0861 जो पिपरिया ज़िला नर्मदपुरम से सिलवानी जा रही थी । रोक कर जांच की गई जिसमे अभिषेक जैन पिता किशनचंद जैन निवासी सिलवानी से तीन लाख नब्बे हज़ार रुपए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एसएसटी दल बम्होरी द्वारा जप्त किए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!