*महाविद्यालय में छात्रावास की स्वीकृति प्रदान करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
*आदिवासी छात्र संगठन ने प्रमुखता से उठाई मांग*
भैंसदेही। आदिवासी छात्र संगठन भैंसदेही के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय अध्यक्ष प्रफुल उईके,छात्र नेता देवेश आठवेंकर के नेतृत्व में नगर के अम्बेडकर ग्राउंड से बड़ी संख्या में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।
शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में बालक-बालिका छात्रावास स्वीकृत कराने की मांग की।
महाविद्यालय अध्यक्ष प्रफुल उईके ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग 150 किलोमीटर के ऊपर की दूरी तय करके कई विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं जिनको आने-जाने में और रुकने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
छात्र नेता देवेश आठवेंकर ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही विधानसभा मुख्यालय का प्रमुख महाविद्यालय है जहां पर लगभग 2000 से ऊपर विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं एवं महाविद्यालय में गरीब एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
जिनको होने वाली परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से छात्र नेता देवेश आठवेकर,महाविद्यालय अध्यक्ष प्रफुल उईके,महाविद्यालय उपाध्यक्ष अजय आठवेकर,जयराम उईके,महासचिव बाबीता भुसुमकर,पंकज सलामे,अर्जुन अडमाची,विकास जावरकर,कुलदीप कजोडे़,संजय पांसे,आशिक उईके,सुभाष आठवेकर,महेश चिल्हाटे,अनामिका भलावी,विशाल इरपाचे,नितेश वाडीवा,धनश्याम कुमरे,अविनाश कासदेकर,रवि दहीकर,परसराम मावसकर,सुरज बारस्कर,कृष्णा बारस्कर,दिनेश कास्देकर,सुभाष धुर्वे,रितेश सलामे,दुर्गेश सलामे,शुभम बारस्कर,सुदिप परतें,सुरज कवड़े,मनीष बारस्कर,आर्यन पाटनकर,राज बारस्कर,संजय कवड़े,आकाश जावरकर,गुलाब कुमरे,प्रदीप उईके,रविराज धुर्वे,विजय दहीकर,विक्की धोटे,अजय तिखोडे,सचिन इरपाचे,अर्जुन,कमलती सेलूकर,अंजली जावरकर,आरती दहीकर,शारदा भुसुमकर,सोनाली कास्देकर,मन्ना उईके,आशिक धुर्वे,ज्योति मार्सकोले सहित बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।