Breaking News in Primes

चांपा के हसदेव नदी में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मृतक की पहचान पंकज नहरेल के रूप में हुई

0 10

चांपा के हसदेव नदी में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मृतक की पहचान पंकज नहरेल के रूप में हुई

 

जांजगीर-चांपा – चांपा के हसदेव नदी पर बने गेमन पुल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है । यह घटना गुरुवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक दोपहिया वाहन (एक्टिवा) से गेमन पुल पर पहुंचा और कुछ देर रुकने के बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक नदी के तेज बहाव में बहते हुए रेलवे पुल के नीचे पहुंच गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा। पुलिस द्वारा युवक को नदी से बाहर निकलवाया गया, परंतु अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

 

 

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शासकीय बीडीएम अस्पताल चांपा के मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया। वहीं, पुल पर खड़ी एक्टिवा को जब्त कर तलाशी लेने पर वाहन से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान पंकज नहरेल (उम्र लगभग 39 वर्ष), निवासी मरवाही, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

 

 

पुलिस को मृतक के बैग और वाहन की डिक्की से कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 

 

चांपा थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आधिकारिक बयान और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!