खंडवा जिले की सभी विधानसभाओं में फर्जी आपत्तियों का आरोप, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
खंडवा जिले की सभी विधानसभाओं में फर्जी आपत्तियों का आरोप, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
खंडवा- खंडवा जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता सूची से नाम हटवाने के उद्देश्य से फॉर्म-7 के माध्यम से बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और फर्जी आपत्तियां दर्ज किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि इन आपत्तियों में दूसरे व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया गया है।
इस संबंध में जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि निर्वाचन कार्यों में इस तरह की लापरवाही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली है और इससे मतदाताओं के अधिकारों का हनन हो रहा है।
उत्तमपाल सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि फॉर्म-7 के माध्यम से की जा रही फर्जी आपत्तियों की गहन जांच कराई जाए तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।
जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगी।