Breaking News in Primes

स्वामी विवेकानंद एकेडमी ताला- छुही में वार्षिकोत्सव व कला उत्सव 2026 का हुआ आयोजन*  *बतौर मुख्य अतिथि पधारे क्षेत्रीय विधायक ने की सराहना कहा लगता है दिल्ली -भोपाल के विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हूं

0 358

*स्वामी विवेकानंद एकेडमी ताला- छुही में वार्षिकोत्सव व कला उत्सव 2026 का हुआ आयोजन*

 

*बतौर मुख्य अतिथि पधारे क्षेत्रीय विधायक ने की सराहना कहा लगता है दिल्ली -भोपाल के विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हूं।*

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

9165539800

 

जिले के जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही-ताला में संचालित सर्व सुविधा युक्त इंग्लिश व हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल स्वामी विवेकानंद एकेडमी में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया जाकर वार्षिकोत्सव एवं “कला उत्सव का चौथा समारोह 2026” का आयोजन क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी चिंतामणि तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक द्वारा कहा गया कि हमें नहीं लगता कि मैं गांव की विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं यहां ऐसा आभास हो रहा है कि मैं दिल्ली -भोपाल जैसे शहर की विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।हमारे धौहनी क्षेत्र में इस तरह से शिक्षा और कला का संचार विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जिससे हम और हमारा क्षेत्र गौरंबित हो रहा है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एंड .प्रवीण तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली, प्राचार्य ताला अमरदीप सिंह, थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सीधी के जिलाध्यक्ष टाटा ग्रुप सीधी के डायरेक्टर आर. बी. सिंह, गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिप्टी डायरेक्टर अरुण ओझा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री व पूर्व नगर परिषद मझौली अध्यक्ष लवकेश सिंह गहरवार ,रामसजीवन कचेर भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़ौरा, राजेंद्र प्र.तिवारी भूतपूर्व सरपंच ग्रा. पं. ताला, शंकरलाल गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत मझौली, रमेश कुशवाहा उपाध्यक्ष ज. पं. मझौली, पिंकी ओमप्रकाश पनिका जनपद सदस्य, अमित तिवारी, अबोध बाल शिक्षा निकेतन सीधी सौरभ सिंह, ममता ज्ञान एकेडमी सीधी के संचालक रवि तिवारी, सरस्वती कॉन्वेंट हाई स्कूल कमर्जी के संचालक शिवम सिंह, बसंत दीवान, सुषमा सोनी,पुष्पेन्द्र सिंह बैस मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के प्रतिमा के

समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इस दौरान अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत- बंदन -अभिनंदन किया गया किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने धमाकेदार कार्यक्रम की प्रस्तुति से अतिथियों एवं उपस्थित जनों का दिल जीत लिया जो देर रात्रि तक बैठ कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग ले राजस्थानी लोकनृत्य, नाटक, भाषण, गीत, आधुनिक नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।

अतिथिगण व उपस्थित जनों ने प्रस्तुति दे रहे बच्चों की खूब सराहना की और निरंतर हर क्षेत्र में प्रगति करते रहने के शुभाशीष प्रदान किए।

इस दौरान अतिथियों को शॉल, श्रीफल, भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र के अभिभावक एवं महिला -पुरुष लोग पहुंच कार्यक्रम का आनंद लेते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई।

अतिथियों का आभार ज्ञापित विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।

 

*कार्यक्रम के सफलता में इनका रहा विशेष योगदान*

 

विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं कला उत्सव 2026 कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की संचालिका नेहा गुप्ता, प्राचार्य सुरेन्द्र द्विवेदी, उप प्राचार्या कीर्ति द्विवेदी शिक्षक -शिक्षिकाएँ अंकित गुप्ता, लालजी गुप्ता, नेहा सोनी, संध्या सोनी, नीलम तिवारी, मानसी सुनानिया, वर्षा द्विवेदी, नैनिका द्विवेदी, राशी सिंह, दीक्षा सिंह, समीक्षा गिरि, शिक्षा गिरि, शिल्पा पनिका, प्रीती पनिका, सुमनलता सेन, स्वर्णिमा सिंह, अंकिता गुप्ता, स्वाती मिश्रा, स्वाती त्रिपाठी समेत अन्य कार्यरत कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र के अभिभावक एवं लोग पहुंच कार्यक्रम का आनंद लेते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!