सात दिवसीय बाण गंगा मेला का सफलतापूर्वक समापन सभी के सहयोग, समर्पण और सहभागिता से संभव हो पाया। इस अवसर पर हम हृदय से सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं
शहडोल की रिपोर्ट
सात दिवसीय बाण गंगा मेला का सफलतापूर्वक समापन सभी के सहयोग, समर्पण और सहभागिता से संभव हो पाया। इस अवसर पर हम हृदय से सभी के प्रति अपना 🚩आभार व्यक्त🚩 करते हैं 🙏

👉 जिला कलेक्टर महोदय
👉 पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग
👉 नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी एवं समस्त कर्मचारीगण
👉 विद्युत विभाग
👉 व्यापारी बंधु (स्थानीय एवं बाहर से आए झूला व्यापारी एवं अन्य व्यापारी)
👉 सात दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार
👉 पत्रकार बंधु
👉 विराटेश्वरी इवेंट, शहडोल
👉 तथा समस्त नागरिकगण

मेले में सभी प्रकार के दुकान खिलौने कपड़े कॉस्मेटिक से लेकर विभिन्न दुकान और झूला का सभी ने आनंद उठाया आप सभी के सहयोग से यह मेला सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफल रूप से संपन्न हुआ। भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा के साथ सभी को पुनः हार्दिक धन्यवाद् नगर पालिका परिषद शहडोल