News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज मे माघ मेले से वापस घर आते समय पीपा पुल के बगल पानी से भरे गड्ढे मे गिरने से बाइक सवार युवक की मौत,परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रयागराज के पुरानी झूंसी निवासी गौरव पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय प्रदीप पाण्डेय की बीती रात 10:30 बजे माघमेले से वापस अपने घर पुरानी झूंसी जाते समय घने कोहरे मे दृश्यता कम होने के कारण PWD के द्वारा पीपा पुल के बगल खोदे गए 8 फिट के पानी से भरे हुए गड्ढे मे गिरने से मृत्यु हो गयी। अभी एक महीने पहले ही पिता की मृत्यु से परिवार टूटा हुआ था और अब बेटे की मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का आसमान टूट पड़ा। फिलहाल परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम ना करवाने के लिए स्थानीय पुलिस को लिखित तौर पर पत्र देकर सूचित करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया।
लेकिन ग्रामीणों मे इस बात का आक्रोश है की इतने गहरे माघमेले मे पीपा पुल के रास्ते ठीक बगल इतने गहरे पानी से भरे गड्ढे को खुला छोड़ने की क्या ज़रुरत थी। अगर उस गड्ढे को नहीं पाटा गया तो आगे भी ऐसी घटनायें लगतार होती रहेंगी।