यातायात माह के तहत विद्यालय में जाकर किया गया जागरुक सड़को पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
“नियमों का पालन करें, क्योंकि सुरक्षा महंगी नहीं—यह अमूल्य है।”
कौशाम्बी: शासन के निर्देशानुसार संचालित यातायात माह नवम्बर-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 24 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा थाना चरवा मिशन शक्ति टीम के साथ सेंट फ्रांसिस स्कूल वेरुआ में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा रोड सिंग्नलों, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया ।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने एवं अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
अभियान के दौरान 286 वाहनों का ई-चालान किया गया एवं 01 वाहन को सीज किया गया।
कौशाम्बी पुलिस की आमजन से अपील
कृपया यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
सावधानी ही सुरक्षा है — सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।