Breaking News in Primes

शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि मशाल जलाकर मनाई, युवाओं को बांधा शिव बंधन

0 20

शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि मशाल जलाकर मनाई, युवाओं को बांधा शिव बंधन

 

खंडवा/खालवा। शिवसेना संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी नेता और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम सुकवी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर परिसर में शिवसैनिकों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की तथा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद बाला साहेब ठाकरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में मशाल जलाकर यात्रा निकाली गई।

 

कार्यक्रम के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार और हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी ने उपस्थित युवाओं को शिव बंधन बांधकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवाई। दोनों नेताओं ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा और संगठन की नीतियों पर चर्चा करते हुए युवाओं से सामाजिक मुद्दों पर जागरूक रहने का आग्रह किया।

 

इस दौरान नेताओं ने मजदूरी के लिए बाहर गए गोलखेड़ा गांव के युवक की मृत्यु पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में पलायन लगातार बढ़ रहा है, जबकि केंद्र और राज्य सरकार आदिवासी विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर स्थितियां संतोषजनक नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब और कैसे इस पलायन को रोका जाएगा।

 

समापन के अवसर पर शिवसैनिकों ने “जय भवानी—जय शिवाजी” एवं “बाला साहेब ठाकरे अमर रहें” के जयकारों के साथ मशाल पूजन कार्यक्रम संपन्न किया।

 

कार्यक्रम में व्यापारी प्रकोष्ठ के दामोदर पन्नालाल गर्ग, सचिव करण लखोरे, राधेश्याम, मनीष पालवी, राकेश पवार, प्रभात मीणा, प्रताप राज उईके, पत्रकार राहुल नायक, तुलसीराम सेन, बृजेश राठौड़, निहाल उईके, चिंताराम पटेल, राजेश तिवारी, बाला पहलवान, पिंटू जत्थाप, मनोज मीणा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!