*दुःखद*
*शुक्ला बेउहर परिवार बडवाही की सुमन शुक्ला की मृत्यु*

सीधी/मझौली
बड़वाही शुक्ला बेउहर परिवार स्वर्गीय राजीवलोचन शुक्ला की पुत्र बंधू पुष्पेंद्र शुक्ला
(गुड्डू)की धर्मपत्नी सुमन शुक्ला का लम्बी बीमारी के कारण टाटा मिमोरियल हॉस्पिटल मुंबई मे उपचार के दौरान असामयिक निधन हो गया। जिनके शव को गृह निवास बडवाही लाया जा रहा है।अंतिम संस्कार आज 14 नवम्बर को सुबह उनके गृह ग्राम बड़वाही किया जाएगा।
बताते चलें कि मृतिका सुमन शुक्ला बहुत दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थी जिनका उपचार प्रदेश सहित देश के कई शासकीय तथा प्राइवेट अस्पतालों में कराया गया। वर्तमान में इनका उपचार मुंबई के मेमोरियल टाटा हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र में मातम छाया हुआ है वही शोक संवेदना एवं संतावना देने वाले लोगों का आना-जाना उनके घर लगा हुआ है।