नगरपालिका द्वारा वन्देमातरम 150 एवं स्वदेशी संकल्प के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ लोकेशन भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान
नगरपालिका द्वारा वन्देमातरम 150 एवं स्वदेशी संकल्प के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
लोकेशन भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान
प्राईम संदेश
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण पर हुए कार्यक्रम
राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नागरिको में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ करने हेतु मंगलवार को भवानीमंडी नगरपालिका ” वन्देमातरम ” 150 एवं स्वदेशी संकल्प” के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता देवमित्र कानूनगो ने बताया कि वन्देमातरम् 150 वर्षीय एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी मंच पहुंची जहाँ पर स्वतंत्रता सैनानियों का पुष्पांजली कार्यक्रम किया गया इसके बाद सैनिक बृजराज सिंह राठौर, इसराईल खान, कुशाल सिंह सोनगरा, राजेन्द्र सिंह सोनगरा का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में आगे नगर के प्रबुद्धजनो द्वारा वन्देमातरम् की जानकारी दी गयी। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सैनानियों में कान्ति की ज्वाला को जलाने वाला मंत्र वन्देमातरम् ही रहा है जो आज भी भारत माता का जयगान करता है। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, उपाध्यक्ष अनिल मीणा, पार्षद विजय बैरवा, पुरुषोत्तम योगी, राजकुमार गुप्ता, एवं मिथुन वाडिया, मोहनलाल जैन, वरिष्ठ सहायक संजय पोरवाल, कनिष्ठ सहायक राहुल संगत, मुकेश पंवार, राजेश तिवारी, गोपाल लाल शर्मा, अभिलव गुप्ता, राजकुमार लववंशी, राहुल दसोरिया, कमलेश राठौर सहित गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित रहे।
*फोटो :~ रैली निकालकर सैनिकों का सम्मान करते नपा अध्यक्ष बोहरा*