बैतूल
घोड़ाडोंगरी / शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 7/11/25 को वंदे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन महाविद्यालय मीडिया सेल प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेश आर्य द्वारा किया गया जिसमें समस्त महाविद्यालय स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम् का का सामूहिक गायन रहा, कार्यक्रम में प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के आंदोलन के दौरान इस राष्ट्रगीत द्वारा किस तरह लोगों को स्वतंत्रता हेतु आंदोलित, प्रेरित और एक सूत्र में बांधने का कार्य किया आजादी दिलाने में और साहित्यकारों की निर्णायक भूमिका रही,कार्यक्रम में प्रो राकेश सिसोदिया ,डॉ देवकृष्ण मगरदे डॉ अजाब खातरकर द्वारा इस राष्ट्रीय गीत के गौरवमय इतिहास के बारे में बताया, इस दौरान महाविद्यालय से स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर नंदकिशोर पवार, लाइब्रेरियन डॉ यासमीन जिया, डॉ भूपेंद्र पाटणकर ,डॉ दामोदर झारे, डॉ खेमराज महाजन, मोहित भोप्ते,आशीष काजोडे ,सौरव कहांर, रत्नेश जैन, भूमिका भोपते , शोभा मगरदे,रामभगत यादव, प्रेमसिंह दीपक खातरकर,मनीष मालवीय सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहे l