Breaking News in Primes

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न, 16 विद्यालयों में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

0 2

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी: बच्चों के नैतिक एवं आत्मिक विकास को समर्पित अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कौशांबी के 16 विद्यालयों में सकुशल संपन्न हुई जिसमें लगभग 1000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इसमें भरवारी के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी, नेशनल इंटर कालेज, हुबलाल इंटर कालेज ,बाल गोविन्द विद्यालय,कृषक इंटर कालेज, हिनौता,जे सी एस इंटर कालेज, पचामा,बैरमपुर , रानी देवी इंटर कालेज, भगत का पूरा, उदय प्रकाश इंटर कालेज इंटर कालेज, सिरसी , संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, मलाक नागर, दुर्गा देवी संस्कृत विद्यालय, मंझनपुर, जय मां दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय,मदूकी,कौशांबी सहित 16 स्कूलों के बच्चों ने परीक्षा दी।
सभी केन्द्रों पर गायत्री परिजनों ने अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य के सक्रिय सहयोग से यह परीक्षा परीक्षा संपन्न कराई।
परीक्षा के जिला संयोजक राम सनेही श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों , गायत्री परिजनों, अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया कि परीक्षा का परिणाम जनवरी 2026 में आ जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!