Breaking News in Primes

40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन 19 नवम्बर को

0 8

News By-नितिन केसरवानी

मैराथन के विजेता खिलाडियों को प्रदान की जायेगी इनामी राशि

प्रयागराज: खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा दिनांक 19-11-2025 को प्रयागराज में 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन (42.195 कि०मी०) पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित की जा रही है। उक्त मैराथन के विजेता खिलाडियों को कुल 9,75,000- (नौ लाख पचहत्तर हजार) की इनामी राशि के अर्न्तगत जिसमे पुरूष एवं महिला वर्गाे का प्रथम पुरस्कार रू0 2,00,000/- तथा द्वितीय पुरस्कार रू0 1,00,000/- तृतीय पुरस्कार रू0 75,000/- एवं ग्यारह स्थान तक रू0 10,000/- के सांत्वना पुरस्कार (दोनो वर्गाे में) प्रदान किया जायेगा।

मैराथन दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को प्रातः 6.30 बजे आनन्द भवन, प्रयागराज से प्रारम्भ होगी, जिसमें देश एवं प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय धावक/धाविका भाग लेंगे। जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में समाप्त होगी, जिसका पुरस्कार वितरण उक्त तिथि को ही अपरान्ह 2.30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज श्री प्रेम कुमार ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!