News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: शासन के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर-2025 के तहत बृहस्पतिवार को जनपद में सड़क सुरक्षा और अनुशासन का सशक्त संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व तथा सीओ यातायात भैया संतोष कुमार सिंह के प्रवेक्षण में, यातायात प्रभारी दिनेश सिंह परिहार ने स्वयं सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा जीवन की गारंटी का पाठ पढ़ाया। सड़क किनारे पुलिस का सख्त नहीं, संवेदनशील चेहरा दिखाई दिया जहां चेतावनी नहीं,जागरूकता बांटी गई।
यातायात प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार ने बाइक सवारों से कहा, हेलमेट सिर की ढाल है, बोझ नहीं, और चारपहिया चालकों से—सीट बेल्ट से परिवार का भरोसा जुड़ा है। जनपद के सभी थानों में आज का दिन सड़क अनुशासन संकल्प दिवस की तरह मनाया गया। पुलिस टीमों ने बाजारों, चौराहों, मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की और लोगों को नियमों के पालन की प्रेरणा दी। अभियान का दृश्य अलग था जहां पुलिसकर्मी चेतावनी के साथ मुस्कान भी दे रहे थे। बच्चों को पर्चे बांटे गए, बड़ों को समझाया गया कि एक लापरवाही, जीवनभर का पछतावा बन सकती है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संदेश दिया कि कौशाम्बी की सड़कों को अनुशासन का उदाहरण बनाना हमारा लक्ष्य है। हर नागरिक ट्रैफिक एम्बेसडर’ बनकर आगे आए।
सीओ यातायात संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य चालान काटना नहीं, जीवन बचाना है। नियमों का पालन सिर्फ कानून नहीं, जिम्मेदारी है।