News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: शासन की मंशा “हर पात्र को उसका हक़” को साकार करने के उद्देश्य से जिला पूर्ति विभाग ने बृहस्पतिवार को खाद्यान्न वितरण की विस्तृत रूपरेखा जारी की है। जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माह नवम्बर 2025 का राशन वितरण 08 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक पूरे जनपद में सुचारू रूप से किया जाएगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं व 3 किग्रा चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण का समय प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। नई ई-पॉस मशीनों के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रणाली लागू होने से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रहेगी। विभागीय अधिकारी स्वयं वितरण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई पात्र परिवार वंचित न रह जाए। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि यदि वितरण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो लाभार्थी सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र
जिला पूर्ति अधिकारी – 7839564632
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिराथू – 7408164483
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मंझनपुर/चायल – 9415264027
पूर्ति निरीक्षक चायल/नेवादा – 9936561610
पूर्ति निरीक्षक मूरतगंज – 7678800157
पूर्ति निरीक्षक कौशाम्बी – 9161131301
पूर्ति निरीक्षक मंझनपुर/सिराथू – 8840927132
पूर्ति निरीक्षक सरसवां – 9473525538
जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्या ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार भूखा नहीं रहेगा, पारदर्शिता ही हमारी प्राथमिकता है।