Breaking News in Primes

थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 02अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना पिपरी पर वादिनी रीना देवी पत्नी स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासिनी गिरिया खालसा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि गांव के ही आरोपी दीपू और राजन शराब के नसे में मेरे बेटे से कहासुनी होने पर मेरे बेटे को जान से मारने की नीयत से चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिपरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त क्रम मे थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों1. दीपू 2. राजन पुत्रगण रामचन्द्र निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बीको गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकूबरामद किया गया ।विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. दीपू पुत्र रामचन्द्र निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी ।
  2. राजन पुत्र रामचन्द्र निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी।

सम्बन्धित अभियोग-

मु0अ0सं0 277/25 धारा109(1) बीएनएसथाना पिपरी जपनद कौशाम्बी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!