ओंकारेश्वर में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की समीक्षा

खंडवा / ओंकारेश्वर — सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुधवार को ओंकारेश्वर में आयोजित बैठक में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंहस्थ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाएं।
बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, एसडीएम पुनासा श्री पंकज वर्मा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्णा सुशिर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद श्री पाटिल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, अस्थाई शौचालय, चिकित्सालय, यात्री प्रतीक्षालय, घाट निर्माण, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, हाई मास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग एरिया के विकास की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मोरटक्का से ओंकारेश्वर मार्ग का शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।