News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की सुबह लगभग दस बजे हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है
जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव निवासी हीरालाल सरोज पुत्र स्वर्गीय रामभजन सरोज बुधवार की सुबह लगभग 10:00बजे किसी काम से रेल पटरी के पास गया था तभी अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही संदीपन घाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है|