News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब भरवारी पुलिस चौकी इंचार्ज विकास सिंह की त्वरित सूझबूझ और टीम की मेहनत से मझिआवा गांव का लापता 8 वर्षीय बालक अखिलेश पुत्र बच्चालाल, सूचना मिलने के महज 6 घंटे के भीतर प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस तत्परतापूर्ण कार्रवाई ने परिवार को बड़ी राहत दी।
मझिआवा निवासी 8 वर्षीय बालक अखिलेश पुत्र बच्चालाल 2 नवंबर 2025 की सुबह 10 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह खेत जा रहा है। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
अगले दिन, 3 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे, चिंतित परिजनों ने भरवारी पुलिस को बालक के लापता होने की सूचना दी।
लापता होने की सूचना मिलते ही, भरवारी चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बिना समय गंवाए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कांस्टेबल हेमंत सिंह राठौड़, रितेश कुमार और शिवांक मिश्रा शामिल थे।
चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने तुरंत आसपास के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सूचना भेजी। टीम ने तकनीकी और मैन्युअल छानबीन को एक साथ आगे बढ़ाया।
सूचना मिलने के मात्र 6 घंटे बाद, उसी दिन शाम 4 बजे पुलिस टीम ने बालक अखिलेश को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर अकेले घूमते हुए सकुशल ढूंढ निकाला।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से एक बड़ा अनहोनी टल गया। बच्चे को तुरंत उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी भरवारी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा की।