Breaking News in Primes

भगवान बिरसा मुण्डा जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़े के अंतर्गत आयोजन शुरू

0 10

भगवान बिरसा मुण्डा जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़े के अंतर्गत

आयोजन शुरू

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को प्रत्येक देशवासी तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनजाति गौरव दिवस 15 नवम्बर के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की श्रृंखला में मंगलवार को माडा योजनान्तर्गत संचालित माडा आश्रम छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों एवं अन्य समस्त विद्यालयों में बिरसा मुण्डा जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़े के तहत प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा विभागीय निर्देशों के अनुपालन में जनजाति संस्कृति, परम्परा एवं कला विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों शिक्षकों एवं आमजन को जनजाति संस्कृति, परम्परा एवं कला से परिचित करवाया गया साथ ही भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

*फोटो :~ प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!