कौशाम्बी: मंझनपुर पुलिस ने जिला न्यायालय में सक्रिय संगठित जमानत गिरोह का किया खुलासा, 25 अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले पुलिस ने जिला न्यायालय में सक्रिय संगठित जमानत गिरोह का किया खुलासा, पुलिस जांच में सामने आया एक ही खतौनी का बार-बार उपयोग कर अपराधियों की कराई जाती थी जमानत, फर्जी हलफनामे और गलत दस्तावेजों से पेशेवर जमानतदारों ने बनाई थी जमानत कारोबार की चेन।
पुलिस ने 25 अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, आरोपी लंबे समय से न्यायालय परिसर में सक्रिय थे, फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हुए कमा रहे थे मोटी रकम। जांच में पुलिस को मिले कई फर्जी खतौनी, शपथ पत्र और जमानत प्रपत्रों के साक्ष्य।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर मंझनपुर में कुछ व्यक्ति अपने आर्थिक लाभ के लिए एक ही खतौनी (भूमि अभिलेख) का बार-बार उपयोग कर अपराधियों की जमानत करा रहे हैं तथा धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ पहुँचा रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस की गहन जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि 25 अभियुक्त पेशेवर जमानतदार हैं, जो एक ही खतौनी का उपयोग करते हुए बार-बार विभिन्न अभियुक्तों की जमानत कराते रहे हैं। इन व्यक्तियों द्वारा माननीय न्यायालय में गलत शपथ पत्र प्रस्तुत कर जमानत को व्यवसाय की तरह उपयोग किया जा रहा था।इनका यह कृत्य हलफनामे की शर्तों का उल्लंघन तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।प्रथम दृष्टया इन लोगों का कृत्य अपराध की श्रेणी में आने के कारण सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।