News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: : परिषदीय स्कूलों की कड़ा ब्लॉक की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को फ़सैया मैदान कड़ा में किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार उमराव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दौड़ प्रतियोगिता को प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ा के अध्यक्ष अफरोज आलम व मंत्री जयनेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखकर शुरू कराया।
प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक की 100 मीटर की दौड़ में आशीष कुमार गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, बसंत कुमार भड़ेहरी द्वितीय, बालिका में प्रीती देवी गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, मानसी देवी भड़ेहरी द्वितीय, 200 मीटर बालक वर्ग में विकास कुमार भड़ेहरी प्रथम, रवींद्र पाल गड़रियन का पूरा द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रीती देवी गिरधरपुर प्रथम, मानसी देवी भड़ेहरी द्वितीय,400 मीटर बालक वर्ग में आशीष गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, सुजीत कुमार गौसपुर नवावा द्वितीय, बालिका वर्ग में खुशी गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, प्रिया देवी सँयारा मीठेपुर द्वितीय, 600 मीटर बालक वर्गमें नितिन कुमार गौसपुर नवावा प्रथम, शिवसागर मौर्या गौसपुर नवावा द्वितीय, बालिका वर्ग में शिवानी गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, मानसी देवी भड़ेहरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं प्राथमिक स्तर की बालक दौड़ में 50 मीटर में कृष्ण कुमार सैनी प्रथम, आयुष दरियापुरजीता द्वितीय, बालिका वर्ग में पायल गिरधरपुर प्रथम, श्रेया सरोज देवीगंज द्वितीय, 100 मीटर बालक में निखिल सिंह यादव गिरधरपुर प्रथम, अनुज साहू भड़ेहरी द्वितीय, बालिका वर्ग में पायल गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, मालती देवी अजीजपुर द्वितीय, 200 मीटर बालक वर्ग में मोहित गिरधरपुर प्रथम, शिवांश भड़ेहरी द्वितीय, मोनू हिसामपुर परसखी तृतीय, बालिका वर्ग में सोनम अजीजपुर प्रथम, रचना भड़ेहरी द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग में अरविंद पाल गड़रियन का पूरा प्रथम, नीरज भड़ेहरी द्वितीय, बालिका वर्ग में पायल गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, श्रेया सरोज देवीगंज सेकंड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय चक्का फेंक बालक वर्ग में शिवा सोनकर कड़ा प्रथम, सुजीत गौसपुर नवावा द्वितीय, बालिका वर्ग में अन्नू देवी गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, मानसी देवी भड़ेहरी द्वितीय, गोला फेंक बालक वर्ग में शिवसागर मौर्या गौसपुर नवावा प्रथम, शनिकुमार औरेनी द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रीती गिरधरपुर गढ़ी प्रथम, मानसी देवी भड़ेहरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में मोहब्बतपुर जीता प्रथम व भड़ेहरी व खो खो में गिरधरपुर गढ़ी प्रथम व भड़ेहरी की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। यूपीएस लंबी कूद बालक वर्ग में शिवसागर गौसपुर नवावा प्रथम, शिवांशु मोहब्बतपुर जीता द्वितीय बालिका वर्ग में पूनम चकबख्तियारा प्रथम, शिवानी गिरधरपुर गढ़ी द्वितीय प्राथमिक में अजय कुमार चकबख्तियारा प्रथम, कृष्ण कुमार सैनी द्वितीय बालिका वर्ग में राधिका चकबख्तियारा प्रथम महक दरियापुर जीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनके अंदर अपनी प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच पर प्रदर्शन का अवसर मिलता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह, मनमोहन सिंह, आलोक पटेल, मानस मिश्रा, अरविंद गोंड, सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर मिश्रा, जुबैर अहमद, शिवभरोस शर्मा, विजय कुमार, रामकृष्ण साहू, सुरेंद्र कुमार मौर्य, कृष्ण कुमार जायसवाल, अहमद रजा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक माले रामविशाल सोनकर, नरेशचंद्र ने सहयोग प्रदान किया।