दैनिक
प्राईम संदेश सरगुजा छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
आपको आगवत करवाना चाहता हूं कि कुछ दिन पहले हमने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से लेकर आईजी सरगुजा और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री से लेकर एसईसीएल बिलासपुर हेडक्वार्टर CMD और विजिलेंस और विजिलेंस के उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी है कि किस तरीके से हमारे जिला सूरजपुर में खडगावा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बहुत बड़ा कोल माफिया गिरोह सक्रिय है जो की अन्य राज्यों से बाइक चोरी कर लाता है और कोयला खदान जगन्नाथपुर महान 3 के अंदर चलता है और अपने सहयोगियों को गिफ्ट में चोरी का बाइक भी दिया हुआ है और जगन्नाथपुर खदान में वह लिफ्टर का कार्य कर रहा था जबकि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र महान 3 खदान में वह ब्लैक लिस्टेड भी है लेकिन इसके बावजूद एसईसीएल के अधिकारियों से साठगांठ करके कोयले के ग्रेडिंग में G 11 की जगह G5 का कोयला से लेकर शासन प्रशासन के साथ धोखा कर खनिज और आरटीओ के फर्जी दस्तावेज तैयार कर और चोरी के समान को अपने पास रखकर और कई तरीके के अपराध कर रहा है जिसमें पुलिस के द्वारा कार्यवाही तो किया गया लेकिन पुलिस के कुछ लोगों के इस पूरे मामले में स्लिपत होने के बारे में भी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को आगवत करवा दिया गया था जिसमें चन्दोरा थाना में एक FIR भी दर्ज हुआ था जिसमें कुछ आरोपी पकड़े प्रार्थी ने कई लोगों के स्लिपत होने की जानकारी दी थी लेकिन अभी तक कई आरोपी जो पुलिस की मेहरबानी से खुलेआम बाहर घूम रहे हैं जिसकी पिछली शिकायत के संपूर्ण दस्तावेज लेकर आज आईजी सरगुजा को फिर दिए गए की किस तरीके से कोल माफिया DN गुप्ता और उनके पीछे बैठे ट्रांसपोर्टरों के द्वारा पत्रकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाकर खडगावा चौकी में एक आवेदन दिया गया जिसकी जांच एक प्रधान आरक्षक कर रहा है हमने पहले ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को आगवत करवा दिया था कि कौन-कौन खड़गावा चौकी से DN न गुप्ता के साथ कौन पुलिस वालों का उठना बैठना है जिसकी शिकायत आज पत्रकार के द्वारा आईजी सरगुजा को किया गया और कहां गया की जांच एक प्रधान आरक्षक ना करें किसी उच्च पुलिस अधिकारी से जांच करवाया जाए या फिर किसी अन्य जिला से जांच करवाया जाए ताकि कोल माफियाओं का पर्दाफाश हो सके