Breaking News in Primes

धामनोद में शुरू हुआ BETP प्रशिक्षण केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया अवसर

0 44

लोकेशन – धामनोद

धामनोद में शुरू हुआ BETP प्रशिक्षण केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया अवसर

धामनोद में आज बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र एस.आर.एफ. फाउंडेशन (SRF Foundation) और श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) के संयुक्त सहयोग से शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धामनोद एस.डी.ओ.पी. श्रीमती मोनिका सिंह रहीं। विशेष अतिथि के रूप में एस.आर.एफ. प्लांट हेड श्री दिनेश कलरा, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री अकरम सिद्दीकी, बी.आर.सी. धारमपुरी श्री प्रवीन बावनिया, तथा SRF लिमिटेड से श्री दलवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस.आर.एफ. फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अविनाश वर्मा द्वारा किया गया।
विशेष अतिथि श्री दिनेश कलरा ने कहा
एसआरफ फाउंडेशन हमेशा से सामाजिक विकास के लिए समर्पित रहा है। यह प्रशिक्षण केंद्र युवाओं के करियर को नई दिशा देगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा प्रदान करेगा।”

कार्यक्रम में सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री अकरम सिद्दीकी ने BETP की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को विद्युत क्षेत्र में बुनियादी तकनीकी ज्ञान देगा, जिससे वे रोजगार और स्वरोजगार दोनों के लिए तैयार हो सकेंगे।
इस अवसर पर BETP इंस्ट्रक्टर श्री हिमांशु वर्मा, मोबिलाइज़र श्री संतोष मस्करे, तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस पहल के प्रति गहरा उत्साह दिखाया और SRF Foundation तथा Schneider Electric का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने प्रशिक्षण केंद्र के सफल संचालन की शुभकामनाएँ दीं और युवाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का समापन अविनाश वर्मा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!