*स्वर्णकार समाज का दिपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ* 
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
शुक्रवार को भवानी मंडी बाण्डीया बाग परिसर में स्वर्णकार समाज का दिपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष जगदीश सोनी ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ समाज के आराध्य श्री अजमीढ जी महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष दिपक सोनी (नून हास्पिटल) ने इस अवसर पर सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज में एक जुटता रहे तथा युवाजन व्यवसनों से दूर रहें अपनी शिक्षा की और ध्यान दे तथा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपना परिवार और स्वर्णकार समाज का नाम रोशन करे।
सभी ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी युवा एवं महिला पुरुष समाजजन उपस्थित रहे स्नेह मिलन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ गया। सम्मेलन में वरिष्ट सदस्य सरंक्षक सत्य नारायण सोनी बणी वाला, बद्री लाल बोरदा वाला, दिनेश सोनी सहारा,
बृजमोहन सोनी, मिडीया प्रभारी, राजेन्द्र सोनी माथनिया वाला, सुभान सोनी, हरिश सोनी, दिलीप सोनी गुना वाला, विरेन्द्र सोनी कम्पाऊन्डर, दौलत राम सोनी आदि कई समाधान उपस्थित रहे।
*फोटो : आराध्य श्री अजमीढ जी महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते उपस्थित समाजजन*